हिमाचल की सेहत को सौ करोड़

आईजीएमसी-टीएमसी को भेजे पांच-पांच करोड़ रुपए

शिमला – प्रदेश के स्वास्थ्य जगत में अच्छे दिन आने लगे हैं। मोदी सरकार ने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को सौ करोड़ की राशि जारी कर दी है। अब प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य सुविधा में और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य विभाग इस राशी से प्रदेश के मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और छोटे अस्पतालों में दवाइयां और जररूत का समान उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्ति विभाग हर स्वास्थ्य संस्थान में मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध करवाएगा। केंद्र से सौ करोड़ स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंच गए हैं।  स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के दौ बडं़े मेडिकल कालेजों टांडा और आईजीएसमी को पांच-पांच करोड़ जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में यह राशि ओपीडी के हिसाब से आबंटित की जाएगी। प्रदेश के अन्य मेडिकल कालेजों को दवाइयों और मरीजों की दूसरी जरूरी समान के उपलब्ध के लिए तीन-तीन करोड़ जारी किए जाएंगे, वहीं जिला अस्पतालों के लिए उनमें ओपीडी के हिसाब से पैसा बांटा जाएगा।