हिमाचल परिवहन निगम को मांगा रोडवेज का दर्जा

बिलासपुर – हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति की बिलासपुर में आयोजित पहली बैठक में लंबित मांगों के पूरा न होने पर गहरा रोष प्रकट किया गया। सभी से चर्चा के बाद समिति ने एक 13 सूत्री मांगपत्र तैयार किया, जिसे जल्द ही निगम के प्रबंध निदेशक को प्रेषित किया जाएगा। गुरुवार को यहां किसान भवन में समिति की मीटिंग प्रदेश अध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में निगम कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं से संबंधित मांगपत्र तैयार किया गया। इस मांगपत्र में मुख्य तौर पर परिवहन निगम को रोडवेज का दर्जा देना, सभी देय वित्तीय लाभ जैसे आईआर, डीए, एरियर, पीस मील कर्मचारियों को एकमुश्त अनुबंध पर लाना, चालकों को वरिष्ठ चालकों का पदनाम व वेतनमान देना, चालकों-परिचालकों को भी अन्य कर्मचारियों की भांति वेतनमान देना, चालकों परिचालकों को प्रतिमाह नाइट ओवरटाइम, विभिन्न श्रेणियों में पदोन्नति करना इत्यादि शुमार हैं। बैठक में सचिव विद्यसागर शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश शर्मा, प्रवक्ता हरि लाल, कोषाध्यक्ष यशपाल सुल्तानपुरी, खेमेंद्र गुप्ता, जोगेश्वर सिंह, ऋषि लाल, अनिल ठाकुर, कांशी राम, सुरेश ठाकुर, मान सिंह, ज्वाला सिंह, पूर्ण चंद, हुकम चंद, टेक चंद, संजय कुमार और मेघ राम आदि उपस्थित रहे।