हिमाचल में पांच सितंबर तक बारिश

शिमला – हिमाचल प्रदेश में पांच सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विभाग की माने तो पहली सितंबर को राज्य के मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर बारिश होेगी, जबकि राज्य में शेष दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश होगी। विभाग के पूर्वानुमान के तहत इस दौरान मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मानसून रौद्र रूप दिखा सकता है। राज्य के मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कुछ स्थानोें पर बारिश हुई है। शिमला में सुबह के समय झमाझम बारिश हुई। बारिश होने से अधिकतम तापमान में फिर से गिरावट आई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि राज्य में पांच सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश होगी।