हिसार में पहली उड़ान तीन सितंबर से

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे विमान सेवा का शुभारंभ, अब 45 मिनट में यात्री पहुंच सकेंगे दिल्ली

पंचकूला – हरियाणा में हिसार एयरपोर्ट से आगामी तीन सितंबर को आधिकारिक रूप से पहला विमान उड़ेगा। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर हिसार एयरपोर्ट से विमान उड़ान का शुभारंभ सुबह करीब 9ः30 बजे करेंगे। बता दें कि यहां से स्पाइस जेट का सात सीटर विमान चंडीगढ़  के लिए पहली उड़ान भरते हुए सीएम समेत अन्य नेताओं को लेकर जाएगा। इसके अलावा हिसार एयरपोर्ट से अन्य स्थानों के लिए भी जल्द ही फ्लाइट शुरू की जाएगी। हिसार के लोगों को लंबे समय के बाद ये खुशखबरी मिली है। अब हिसार से दिल्ली का सफर महज 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इसके साथ ही चंडीगढ़ और अन्य स्थानों के लिए भी इसी प्रकार की हवाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बताया कि हिसार एयरपोर्ट से पहले विमान के शुभारंभ से पहले प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इसमें विमान परिचालन की सुविधाओं से जुड़ी जानकारियां लोगों से सांझा की जाएंगी।