13 तक बारिश को रहो तैयार

आज के बाद तीन दिन तक तल्ख तेवर दिखाएगा मौसम

चंबा -पहाड़ी जिला चंबा मंे अब 13 अगस्त तक मौसम तल्ख तेवर दिखाएगा। मौसम विशेेषज्ञों की माने तो इस दौरान चंबा के विभिन्न क्षेत्रों में जोरदार बारिश के साथ हवाएं चलने की संभावना है। हलांकि शनिवार को आसमान में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन इसके बाद तीन दिनों तक जिला में अंबर कड़े तेवर दिखा सकता है। उधर गुरूवार रात को चंबा के विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद तापमान में छह से सात डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है लिहाजा मौसम ठंडा होने के बाद उमस से परेशान लोगों ने भी राहत की सांस ली है। वहीं बारिश के बाद निचले क्षेत्रों मंे बारिश के लिए तरस रहे खेत खलिहानों को भी संजीवनी मिली है। प्रदेश के अन्य हिसों की तरह इस बार पहाड़ी जिला चंबा में बरसात के मौसम में बहुत कम बारिश रिकार्ड की गई है। जिससे लोग सहित किसान बागवान भी बारिश के लिए तरसने लगे थे। हालांकि जिला के  उंचाई वाले क्षेत्रों में जरूर हर रोज बारिश होती थी, लेकिन माध्यम एवं चिलने क्षेत्र पूरी तरह सूखा पड़ गया था, जिससे उमस भरी गर्मी से हाल बेहाल हो गया था। अब गुरूवार रात को बारिश होने के बाद वातावरण मंे भी हरियाली आई है। उधर मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी लोगों को ऐसे मौसम में अलर्ट रहने की बात कही है।