राज्यपाल से मिले नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक

शिमला – हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के मुख्य महाप्रबंधक निलय डी. कपूर ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से भेंट की।  इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक कृषि प्रधान राज्य है, जहां की आर्थिकी कृषि व संबंधित गतिविधियों पर निर्भर करती है। नाबार्ड राज्य में कृषि आर्थिकी को बढ़ावा देने के लिए अधिक योगदान दे सकता है। उन्होंने प्रदेश में किसान उत्पादक संगठनों को बढ़ाने व स्वयं सहायता समूहों के पूर्ण डिजिटलाइजेशन पर बल दिया। उन्होंने जनजातीय विकास पर बल देते हुए कहा कि बैंक अपनी वित्तपोषण गतिविधियों के माध्यम से इस दिशा में सहयोग कर सकता है। उन्होंने ग्रामीण अधोसंरचना विकास को और सुदृढ़ करने के लिए सहयोग का भी आग्रह किया