23 को सजेंगी पेंशन अदालतें

शिमला – केंद्र सरकार का कार्मिक और पेंशन विभाग 23 अगस्त को पूरे देश में पेंशन अदालत का आयोजन करेगा। इन अदालतों का मुख्य उद्देश्य पेंशनरों की पेंशन सम्बन्धी शिकायतों का शीघ्र निवारण करना है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष 23 अगस्त को पेंशन अदालतों का आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय सेवाओं (एआईएस) के पेंशनरों की पेंशन से सम्बन्धित शिकायतों का निपटारा प्रशासनिक विभाग (कार्मिक/ गृह/ वन) के संयुक्त सचिव या उससे ऊपर के अधिकारियों द्वारा पेंशन अदालत में किया जाएगा।