250 करोड़ का लोन लेगी सरकार

प्रदेश को 21 अगस्त को मिलेगा आरबीआई से कर्ज

शिमला – प्रदेश सरकार अबकी बार 250 करोड़ रुपए का लोेन लेगी। वित्त विभाग 20 अगस्त को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुंबई कार्यालय को इस ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन करेगा। 21 अगस्त को प्रदेश सरकार को यह ऋण राशि 10 साल के लिए मिल जाएगी। उसे 21 अगस्त, 2029 तक इस ऋण को वापस करना होगा। बताया जाता है कि कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की देय किस्त, जिसे मुख्यमंत्री ने घोषित किया है उसे देने के लिए पैसा चाहिए, क्योंकि रिजर्व बैंक ऋण दे रहा है लिहाजा वित्त विभाग इसके लिए अप्लाई करने जा रहा है। प्रदेश सरकार पर 52 हजार करोड़ रुपए से ऊपर का ऋण हो चुका है। कुछ दिनों पूर्व सरकार ने 50 करोड़ रुपए की ऋण राशि के लिए आवेदन किया था जिससे पहले 400 करोड़ रुपए का ऋण लिया गया था। लगातार सरकार ऋण ले रही है और ऋण के सहारे पर ही सरकार का काम चल रहा है। ऋण लेने के मुद्दे पर विधानसभा में भी हंगामा होने के आसार है, क्योंकि भाजपा इस मामले पर कांग्रेस को भी घेरती रही है। अब खुद सीएम बोल चुके हैं कि बिना ऋण के काम नहीं चल सकता। ऐसे में हर महीने ऋण लिया जाता है।