303.91 करोड़ में नीलाम होगी टेक्नोमैक

19 को लगेगी 265 बीघा में बनी फैक्टरी की बोली, 18 तक जमा करवाना होगा पैसा

नाहन – प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाली बहुचर्चित इंडियन टेक्नोमैक कंपनी की नीलामी आखिर तय हो गई है। सरकार व विभाग ने सरकारी खजाने के करोड़ों रुपए की वसूली को लेकर नीलामी प्रक्रिया की उल्टी गिनती शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के जगतपुर स्थित इंडियन टेक्नोमैक में कंपनी की नीलामी की तिथि 19 सितंबर तय की गई है। हाई कोर्ट के निर्देश पर आबकारी एवं कराधान विभाग जिला सिरमौर के पांवटा साहिब स्थित इंडियन टेक्नोमैक फैक्टरी की संपत्ति की नीलामी करेगा। विभाग ने नीलामी संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है। 265 बीघा में बनी इस फैक्टरी की नीलामी का न्यूनतम मूल्य 303.91 करोड़ निर्धारित किया गया है, जिसके लिए 18 सितंबर तक धरोहर राशि विक्रेताओं को आबकारी एवं कराधान विभाग के कार्यालय में जमा करनी होगी। फैक्टरी के अंदर रखे सामान व अन्य वस्तुओं की देखरेख के लिए विक्रेताओं के लिए पांच व छह सितंबर को कंपनी खोली जाएगी। गौर हो कि कंपनी का भवन व स्ट्रक्चर करीब 189 बीघा जमीन पर बना है। उसकी कीमत 186.59 करोड़ निर्धारित की गई है। मशीनरी व अन्य सामान की कीमत 97.96 करोड़ निर्धारित की गई है, जिसे कोई व्यक्ति खरीद सकता है। 76 बीघा कृषि योग्य भूमि की कीमत करीब 19 करोड़ रुपए है। इसे केवल हिमाचली एग्रीकल्चर लिस्ट व्यक्ति ही खरीद सकता है। यदि कोई व्यक्ति इस पूरी फैक्टरी को खरीदना चाहता है, तो उसे नीलामी से पहले 30 करोड़ सिक्योरिटी राशि जमा करनी होगी। यदि अलग-अलग हिस्सों में मशीनरी, सामान व जमीन खरीदना चाहता है, तो इसकी अलग-अलग सिक्योरिटी जमा होगी। उधर, आबकारी एवं कराधान विभाग जिला सिरमौर के डिप्टी कमिश्नर जीडी ठाकुर ने बताया कि नीलामी की तिथि 19 सितंबर निर्धारित की गई है।

छह करोड़ का चूना

इंडियन टेक्नोमैक कंपनी ने सरकारी खजाने को छह हजार करोड़ का चूना लगाया है, जिसमें आबकारी एवं कराधान विभाग के 2100 करोड़, बिजली बोर्ड के पांच करोड़, आयकर विभाग के 750 करोड़, 15 बैंकों के 1700 करोड़ तथा श्रम एवं ईपीएफ विभाग के करीब दस करोड़ की राशि का गबन इंडियन टेक्नोमैक कंपनी ने किया है।