44 हजार अपात्र परिवार बीपीएल से बाहर

शिमला— प्रदेश में एक साल के भीतर 44 हजार 941 अपात्र परिवारों को बीपीएल से आउट कर दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं अर्की से कांग्रेस विधायक वीरभद्र सिंह के लिखित सवाल के लिखित जवाब में पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने यह जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि पहली अप्रैल, 2018 से 31 जुलाई, 2019 तक की अवधि के दौरान ग्रामसभा द्वारा 44 हजार 941 अपात्र परिवारों को बीपीएल सूची से हटाया गया है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के लिए निर्धारित बीपीएल परिवारों के लक्ष्य के विरुद्ध पात्र परिवारों का बीपीएल सूची में चयन करने के लिए ग्रामसभा सक्षम है। इसमें अर्की के कुनिहार की 45 ग्राम पंचायतें तथा विकास खंड नालागढ़ की 12 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। उक्त वर्णित अवधि में विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायतों की बीपीएल सूचियों से 371 अपात्र परिवारों को ग्रामसभा द्वारा हटाया गया, जबकि 144 पात्र परिवारों को सूची में शामिल किया गया। मंत्री ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाली विकास खंड नालागढ़ की ग्राम पंचायतों में उक्त अवधि के दौरान 169 अपात्र परिवारों को हटाया गया, जबकि 169 अन्य पात्र बीपीएल सूचियों में जोड़ा गया है।