68 वाहनों का डाटा डिलीट

60 लाख नुकसान, साइबर पुलिस थाना शिमला में शिकायत

शिमला – प्रदेश में साइबर क्राइम का ग्राफ हर दिन बढ़ते जा रहा है। कभी ऑनलाइन ठगी, तो कभी सोशल मीडिया पर चैटिंग के मामले आ रहे हैं। गत दिनों जिला कांगड़ा स्थित जेकेआर मोटर प्राइवेट लिमिटेड को एक पूर्व कर्मचारी के कारनामे से 60 लाख का नुकसान होने की शिकायत आई है। आरोप है कि जिला हमीरपर भोरंज निवासी संजीव कुमार ने वेबसाइड को अनाधिकृत तरीके से एक्सेस किया और कंपनी के बिलिंग डाटाबेस से गाडि़यों की मार्च, 2019 की बिलिंग को डिलीट कर दिया। बताया गया कि 68 वाहनों का डाटा डिलीट होने से कंपनी को करीब 60 लाख का नुकसान हुआ। इस पूरे मामले को लेकर जेकेआर लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक जोगिंद्र गोयल ने राज्य साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। ऐसे में छानबीन के दौरान पाए गए साक्ष्य के आधार पर गत दिनों उक्त पूर्व कर्मचारी को जांच टीम ने आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार किया। मामले की जांच उप-पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम थाना नरवीर ठाकुर ने अमल में लाई। जांच में पाया गया कि पूर्व में कार्यरत उक्त कर्मचारी ने अपने मोबाइल फोन से कंपनी की वेबसाइट को अनाधिकृत से एक्सेस किया तथा कंपनी के बिलिंग डाटाबेस से वाहनों की मार्च, 2019 की बिलिंग को डिलीट कर दिया। जांच टीम ने इस कार्य के लिए प्रयोग में लाए गए मोबाइल फोन को भी कब्जे में लिया है।