820 ग्राम चरस संग पकडे़ दो युवक

चंबा- तीसा मार्ग पुलिस को सफलता; पुलिस बाइक ने भी की जब्त, छानबीन शुरू

तीसा, चुराह – चंबा- तीसा मार्ग पर स्टेट नार्कोटिक्स क्राइम कंट्रोल फील्ड यूनिट कांगड़ा की टीम ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों से 820 ग्राम चरस की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  माद्रक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। पुलिस ने चरस तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। आरोपियों को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश करने की औपचारिकताएं भी निपटाई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार स्टेट नार्कोटिक्स क्राइम कंट्रोल फील्ड यूनिट की टीम ने एएसआई करतार ठाकुर की अगवाई में कैला जीरो प्वाइंट पर नाका लगा रखा था। इसी दौरान तीसा की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे दो युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गए। पुलिस टीम ने हरकत में आते हुए मोटरसाइकिल को निरीक्षण हेतु रूकवाया। पुलिस की पूछताछ में मोटरसाइकिल पर सवार युवकों ने अपनी पहचान संजु वासी गांव सिमनी और मनोज कुमार वासी गांव रूकियाना के तौर पर बताई। पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों की तलाशी लेने दौरान कब्जे से 820 ग्राम चरस बरामद की। आरोपियों के खिलाफ  चरस तस्करी के आरोप में तीसा पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से चरस खेप की खरीद- फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने तीसा मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों से 820 ग्राम चरस पकड़े जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज कर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।