अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने प्रबंध निदेशक के लिए उम्र सीमा हटाई

 

 अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने प्रबंध निदेशक के पद के लिए उम्र सीमा का प्रावधान समाप्त करने का फैसला किया है। 
आईएमएफ ने गुरुवार को जारी बयान में बताया कि उसके कार्यकारी बोर्ड ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके लिए सामान्य बहुमत की जरूरत थी और बोर्ड के कुल मताधिकार के दो-तिहाई का वोटिंग में हिस्सा लेना जरूरी था। वोटिंग 21 अगस्त से 04 सितंबर तक चली। आईएमएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि अब तक 65 वर्ष के कम आयु के लोग ही प्रबंध निदेशक नियुक्त हो सकते थे और अधिकतम 70 वर्ष की उम्र तक ही इस पद पर सेवा दे सकते थे। नियमों में बदलाव के बाद अब दोनों ही उम्र सीमा समाप्त कर दी गयी है। नये नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गये हैं। अब प्रबंध निदेशक की नियुक्ति या कार्यकाल को लेकर उम्र की कोई बंदिश नहीं रह गयी है।उसने बताया कि आईएफएफ कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों के लिए पहले से ही कोई उम्र सीमा नहीं थी। विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष के लिए भी उम्र की पाबंदी नहीं है।