अध्यक्ष पद को किसी ने नहीं भेजा मेरा नाम

नूरपुर -केंद्रीय राज्य वित्तमंत्री अनुराग ठाकुर जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 व 35ए हटने के बाद  महाराजा हरि सिंह की 125 जयंती के अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रविवाद देर शाम कंडवाल में रुके। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एचपीसीए ने न तो उनका अध्यक्ष पद के लिए  नाम भेजा और न ही बीसीसीआई ने ठुकराया है। उन्होंने धर्मशाला उपचुनाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का नाम सामने आने के प्रश्न पर अनभिज्ञता जताई। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में होने वाले उपचुनावों में केंद्र तथा हिमाचल की सरकारों द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का लाभ भाजपा प्रत्याशियों को मिलेगा तथा दोनों क्षेत्रों से उपचुनाव भाजपा जीतेगी। प्रदेश सरकार को आय के साधन कैसे बढ़ें व खर्चे कैसे कम होए इस ओर ध्यान देना चाहिए। प्रदेश को जिन क्षेत्रों में मदद चाहिए होगी, केंद्र सरकार मदद करेगी। इस अवसर पर रणवीर सिंह निक्का   सहित कई लोग मौजूद थे।