अनाथ बच्चों का सहारा बना राधा कृष्ण बाल आश्रम

नारायणगढ़ – जिला युवा शक्ति संगठन के सौजन्य से राधा कृष्ण बाल आश्रम, बाल देख रेख संस्थान नारायणगढ़ जो कि महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचकूला  द्वारा पंजीकृत है, में अनाथ बच्चों को सहारा दिया जा रहा है। जिला युवा शक्ति संगठन के महासचिव सोहन लाल झिड़ीवाला ने बताया कि इस आश्रम में अनाथ, जरूरतमंद, बेसहारा, गुम हुए वह बच्चे जिनके माता-पिता या रिश्तेदार सेवा या पालन पोषण करने में असमर्थ हैं, इस आश्रम में आश्रय ले रहे हैं। यह राधा कृष्ण बाल आश्रम सभी तरह की सुविधाओं से सुसज्जित है। इस आश्रम के द्वारा अब तक 75 बच्चों को उनके माता-पिता से मिलवा दिया गया हैं। इस आश्रम में बच्चों के रहन सहन का पूरा ध्यान रखा जाता हैं। यह आश्रम 13 अगस्त 2018 से सुचारू रूप से चल रहा हैं, परंतु अभी तक सरकार की ओर से कोई भी वित्तीय सहायता नहीं मिल रही हैं। राधाकृष्णबाल आश्रम फिलहाल क्षेत्र के दानियों के सहयोग से ही चल रहा है।