अब तोड़कर दिखाओ ट्रैफिक रूल्ज

हरियाणा में पुलिस का जागरूकता अभियान पूरा, आज से अवहेलना पर भरनी पड़ेगी दस गुना राशि

पंचकूला –हरियाणा पुलिस जींद के प्रवर पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी के नेतृत्व में नए मोटर वाहन अधिनियमों को लेकर जिला भर में 13 सितंबर से 15 तक तीन दिवसीय वाहन चालकों के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। जींद जिले के 14 थानों के अंतर्गत लगभग 30 हजार दो पहिया व चार पहिया तथा बड़े वाहन चालकों को जागरूक करने काम किया गया। यह अभियान तीन दिन चला और 16 सितंबर से वाहन चालकों के सभी कागजात व हैल्मेट न लगाने वालों के खिलाफ  सख्ती भरा अभियान चलेगा। सफीदों सब डिविजन में आईपीएस अजीत सिंह शेखावत व डीएसपी यातायात चंद्रपाल के नेतृत्व में दो हजार फूल व जुर्माना राशि की प्रति दो पहिया व कार आदि के चालकों को भेंट की गई और उन्हें यातायात नियमों के प्रति पालना करने के लिए समझाया गया। वहीं नरवाना क्षेत्र में डीएसपी जगत सिंह व उनकी टीम ने भी हजारों वाहन चालकों को फूल भेंट कर वाहनों के नियमों की पालना करने को कहा। उचाना डीएसपी दलीप सिंह ने भी अपने क्षेत्र में लोगों को नए मोटर वाहन अधिनियमों के बारे में जागरूक किया तथा फूल भी भेंट किए। इसके अलावा महिला डीएसपी पुष्पा खत्री ने भी अपनी टीम के साथ गोहाना रोड़ व महिला कालेज क्षेत्र में हजारों वाहन चालकों को नए नियमों के बारें में जागरूक किया। इतना ही नहीं उन्होंने महिला कालेज की छात्राओं को हेल्मेट पहनकर व सभी जरूरतमंद कागजात सहित स्कूटी चलाने पर बधाई भी दी। प्रवर पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी ने कहा कि पुलिस के इस तीन दिवसीय जागरूकता अभियान में जींद की जनता ने पुलिस का पूरा सहयोग दिया और वाहन चालकों से पुलिस को आगे भी पूरी उम्मीद रहेगी कि वह नए मोटर वाहन अधिनियमों की पालना अवश्य करेंगे। इन नियमों में आपकी स्वयं की सुरक्षा हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वाहन चालक नशा करके कभी भी वाहन न चलाने ताकि वाहन चालक स्वयं भी सुरक्षित रहे और दूसरों की जान को भी जोखिम में न डालें।