आज किसी एक का टूटेगा रिकॉर्ड, भारत में T20 नहीं हारा दक्षिण अफ्रीका, मोहाली में इंडिया अजेय

टी-20 इंटरनेशनल में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच प्रतिद्वंद्विता की लंबी लिस्ट नहीं है. दोनों के बीच अब तक 13 टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से भारत ने 8, जबकि साउथ अफ्रीका ने 5 मैच जीते हैं. दोनों के बीच 2 मैच (कोलकाता और धर्मशाला) रद्द भी हुए हैं.

लेकिन भारत अपनी धरती पर टी-20 में साउथ अफ्रीका को अब तक नहीं हरा पाया है. दोनों के बीच अब तक भारत में दो मुकाबले हुए हैं. ये दोनों मैच साउथ अफ्रीका ने जीते, जबकि कोलकाता (2015) और धर्मशाला (2019) के मैच रद्द हो गए.

2 अक्टूबर 2015 को धर्मशाला में खेला गया मैच साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता, जबकि उसी साल 5 अक्टूबर को कटक का मुकाबला अफ्रीकी टीम ने 6 विकेट से जीता.

टी-20 इंटरनेशनल: साउथ अफ्रीका भारत में

1. 2 अक्टूबर 2015: धर्मशाला- साउथ अफ्रीका 7 विकेट से जीता

2. 5 अक्टूबर 2015: कटक- साउथ अफ्रीका 6 विकेट से जीता

3. 8 अक्टूबर 2015: कोलकाता- मैच रद्द

4. 15 सितंबर 2019: धर्मशाला- मैच रद्द