आज 32 को गोल्ड, 35 को मिलेगी डाक्टरेट उपाधि

धर्मशाला – केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश का पांचवां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को मनाया जाएगा। पीजी कालेज धर्मशाला के ऑडिटोरियम में सुबह साढ़े दस बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा भारत सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके शांता कुमार समारोह के मुख्यातिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. हरमोहिंद्र सिंह बेदी करेंगे। दीक्षांत समारोह में 32 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल तथा 35 छात्र-छात्राओं को डाक्टरेट की उपाधि प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। सभी छात्र-छात्राएं परंपरागत परिधान के साथ समारोह में शामिल होंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कुलदीप चंद्र अग्निहोत्री समारोह में आए हुए अतिथियों के लिए स्वागत भाषण व विश्वविद्यालय का प्रगति विवरण प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में अकादमिक सत्र 2015-17 और 2016-18 तक के स्नातकोत्तर के 758, स्नातक के 27, डिप्लोमा के 14 छात्र-छात्राओं को भी उपाधि प्रदान की जाएगी। इससे पहले विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुरुवार को समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। समारोह में विश्वविद्यालय प्रतिकुलपति प्रो. हंस राज शर्मा,  कुलसचिव परीक्षा नियंत्रक समेत सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थिति रहेंगे।