आशीष-राहुल का विजयी आगाज़

बिलासपुर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मुक्केबाजी स्पर्धा शुरू

बिलासपुर – हिमाचल प्रदेश मुक्केबाजी संघ व बिलासपुर मुक्केबाजी संघ द्वारा तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता शुक्रवार को बिलासपुर में शुरू हई। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर एडीएम विनय धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आजकल के युवा खेल खेलने में कम रुचि दिखा रहे हैं, जबकि अन्य कार्यों में ज्यादा। इससे पूर्व मुख्यातिथि का खिलाडि़यों व आयोजन समिति ने भव्य स्वागत किया। संघ के चेयरमैन चमन गुप्ता, राज्य महासचिव सुरेंद्र शांडिल्य, जिलाध्यक्ष राकेश सोनी, महासचिव कमलेंद्र कश्यप, साई होस्टल के इंचार्ज जयपाल चंदेल ने मुख्यतिथि को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला संघ के उपप्रधान विजयराज उपाध्याय, सह सचिव लोकेश कौशल, कन्वीनर पुनीत कौंडल, मनोहर ठाकुर, राकेश, रविंद्र भट्टा, बॉक्सिंग कोच विजय व अनिल ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे। प्रतियोगिता में बिलासपुर के आशीष ने शिमला के संदीप, किन्नौर के राहुल ने शिमला के पीयूष, चंबा के अजय ने किन्नौर के दिनेश व करसोग के नूतन ने कांगड़ा के योगश को हराया। इसके अलावा 52 किलोग्राम वर्ग में शिमला के राहुल ने बिलासपुर के गणेश, मंडी के योगेश ने करसोग के डिंपल, हमीरपुर के सूर्य ने मंडी के भूपेश, सोलन के मनजीत ने शिमला के दीपक, ऊना के अनुज ने कांगड़ा के अरुण व कांगड़ा के सोनू ने शिमला के कपिल का हराकर जीत दर्ज की।  57 किलोग्राम भाग वर्ग में किन्नौर के विक्रांत ने कुल्लू के इशान, किन्नौर के विष्णु ने मंडी के अजय, सोलन के विक्रम ने किन्नौर के दिवांश व हमीरपुर के राहिल ने शिमला के राहुल को हराकर जीत हासिल की।