आसमान से आग के गोले की तरह गिरी बिजली

भोरंज के ग्रामीणों ने 46 साल बाद देखा ऐसा मंजर, लोगों के छूटे पसीने

भोरंज -आमसानी बिजली गिरने की बात तो सभी ने सुनी होगी, लेकिन शायद ही इसका रौद्र रूप अपनी आंखों से देखा होगा। भोरंज के ग्रामीणा ने अपनी आंखों से आग का गोला आसमान से जमीन पर गिरता देखा। एक तेज स्पार्किंग के साथ दनदनाती बिजली कस्बे के बीच आ गिरी। यह मंजर देख रहे ग्रामीणों की कुछ समय के लिए सांसें थम गई, हलक सूख गए तथा शरीर पसीना-पसीना हो गया। तेज रफ्तार के साथ बिजली एक मकान पर आ गिरी। अंदर रखे करीब एक लाख के उपकरण पल भर में ध्वस्त हो गए। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत लुदर महादेव के गांव लझयाणी में आसमानी गिरने से लोग दहशत में है। भोरंज के सुनील कौंडल ने बताया कि रविवार सुबह 10ः22 मिनट पर आसमान काले बादलों से घिरा था। आसमान तेज गर्जन हो रही थी, जैसे मानो आसमान पृथ्वी के बहुत निकट हो। ठीक उसी समय आसमान से बिजली की तार की तरह स्पार्किंग होती दिखी। फिर आग के गोले की तरफ जमीन की ओर आती दिखाई दी। इससे कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, परंतु सुनील कौंडल के घर के सीसीटीवी कैमरे, 52 इंच की एलईडी टीवी जलकर खराब गई। सुनील कौंडल ने बताया कि इससे पूर्व उन्होंने इस प्रकार की बिजली 46 वर्ष पूर्व देखी थी। उस भयंकर मंजर को देखकर अभी भी उनके मन में भय है। बहरहाल, कुछ भी हो आसमानी बिजली गिरने से एक परिवार का एक लाख से अधिक रुपए का नुकसान हो गया है।

ऐसा कभी नहीं देखा…

भोरंज के प्रधान गरीब दास ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में इस प्रकार की आसमानी बिजली पहली बार देखी है। इससे एक परिवार का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि पंचायत में नुकसान की जानकारी संबंधित परिवार ने नहीं दी है।