इंडियन नेवी ने की बजट बढ़ाने की मांग

 नई दिल्ली – नौसेना ने पिछले कुछ वर्षों से बजट में उसे आवंटित की जा रही पूंजीगत व्यय की राशि को अपर्याप्त बताते हुए कहा है कि वह चालू वित्त वर्ष के संशोधित अनुमान में इसे बढाने की पुरजोर मांग करेगी। नौसेना उप प्रमुख वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि नौसेना निश्चित रूप से अधिक आवंटन की मांग करेगी। हमें बजट में और पूंजीगत व्यय राशि की जरूरत होगी। वर्ष 2012-13 में नौसेना का बजट में हिस्सा 18 प्रतिशत था, जो अब घटकर 13.6 प्रतिशत रह गया है। नौसेना चाहती है कि यह हिस्सा फिर से 18 से 20 फीसदी तक पहुंचे। नौसेना के पनडुब्बी और युद्धपोत निर्माण की परियोजनाओं के दशकों तक लंबे खिंचने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इन्हें पूरी तरह अत्याधुनिक साजो सामान से लैस किया जाता है, इसलिए इनके लिए निर्धारित राशि कम पड़ जाती है।