एसएमसी शिक्षकों की सुध ले सरकार

चौगान में बैठक के दौरान उठाई पॉलिसी बनाने की मांग

चंबा-एसएमसी अध्यापक संघ चंबा खंड इकाई की बैठक रविवार को ऐतिहासिक चौगान में हुई। बैठक की अध्यक्षता खंड इकाई प्रधान विवेक कुमार ने की। बैठक में वक्ताओं ने सरकार से एसएमसी अध्यापकों को अनुबंध नीति में लाने की मांग की, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। वक्ताओं ने कहा कि इस समय प्रदेश भर में 2730 एसएमसी अध्यापक ऐसे क्षेत्रों में सेवाएं रहे हैं, जहां कोई नियमित अध्यापक नहीं जाना चाहता है। एसएमसी अध्यापक बिना छुट्टियों के काम का बाखूबी निर्वहन कर शिक्षित समाज की नींव रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। मगर यह खेद की बात है कि अभी तक सरकार की ओर से एसएमसी अध्यापकों की सेवाओं को लेकर कोई स्थायी नीति नहीं बनाई गई है। ऐसे में एसएमसी अध्यापकों को भविष्य की चिंता सता रही है। उन्होंने सरकार से जल्द एसएमसी शिक्षकों के लिए स्थायी नीति बनाकर उन्हें अनुबंध के दायरे में लाने की मांग उठाई है। बैठक के दौरान चंबा खंड इकाई का विस्तार कर दो सदस्यों को अहम जिम्मेदारी भी सौंपी गई। इस प्रक्रिया के तहत अनूप कुमार को सहसचिव और राजकुमार को सलाहकार बनाया गया। बैठक में खंड इकाई उपाध्यक्ष मनीश शर्मा, कोषाध्यक्ष छिंदू कुमार, संजीव, राजकुमार, अनूप कुमार, कमल किशोर व विपिन आदि ने उपस्थिति दर्ज करवाई।