ऑनलाइन करवानी होगी छात्रों की रजिस्ट्रेशन

धर्मशाला – प्रदेश के सरकारी व सभी संबद्धता प्राप्त निजी स्कूलों के नौवीं से जमा दो तक के सभी छात्रों की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगी। सरकारी और निजी स्कूलों को शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत 30 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवानी होगी, जिसका प्रति छात्र 50 रुपए शुल्क लगेगा।  प्रदेश के सभी राजकीय एवं स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त निजी स्कूलों के मार्च 2019-20 सत्र के लिए नौवीं, दसवीं, जमा एक व जमा दो कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों के पंजीकरण करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है। जिन परीक्षार्थियों का पंजीकरण पहले हो चुका है, उनको आवेदन करने की जरूरत नहीं है, उन परीक्षार्थियों को पहले से आबंटित पंजीकरण संख्या से ही पंजीकृत किया जाना है। उधर, शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि सभी प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापक तथा कक्षा के प्रभारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी परीक्षार्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, लिंग तथा श्रेणी आदि सही अंकित हो।