कराची में बारिश, दो दिन बाद का वनडे भी धुला

नई दिल्ली – पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी के प्रयासों में जुटे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अब इंद्र देवता की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच आयोजित होना था। मगर यहां इतनी बारिश हुई कि इसके चलते न केवल मैच धुल गया, बल्कि दो दिन बाद रविवार को होने वाला दूसरा मैच भी प्रभावित हो गया। अब यह मैच सोमवार को खेला जाएगा। दोनों क्रिकेट बोर्ड ने बात कर आपसी सहमति से रविवार को खेले जाने वाले मैच को एक दिन आगे खिसका दिया है। अब यब मैच सोमवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में ही खेला जाएगा। आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी है। अपने इस ट्वीट में मैच की बदली हुई तारीख की जानकारी देते हुए आईसीसी ने चुटकी भी ली। आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,  क्या आपने कभी भी ऐसा सुना है कि कहीं पर इतनी भारी बारिश हुई हो, जिसने दो दिन बाद का मैच ही धो दिया हो।  अब यह मैच 29 सितंबर की 30 सितंबर को खेला जाएगा।