कर्मचारी संघ जूनियर शब्द हटाने से गदगद

हमीरपुर – हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि 26 सितंबर को बड़सर डिवीजन में जिला हमीरपुर के समस्त पदाधिकारी व यूनिटों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई है। साथ ही जिला हमीरपुर में कार्यरत सभी जूनियर टी मेट व आउटसोर्स कर्मचारियों को भी आमंत्रित किया गया है। ठाकुर ने कहा कि 2015 में नए पदों पर भर्ती हुए जूनियर टी मेट व जूनियर हेल्पर युवाओं के साथ घोर अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार में किसी भी क्लासफोर की पोस्टों में जूनियर नहीं लगा है व बिजली बोर्ड ने सरकार का अनुसरण न करते हुए जूनियर टी मेट पर भर्ती की है। विद्युत बोर्ड पंजाब बोर्ड का अनुसरण करता है व वहां भी इस तरह की कोई पोस्ट नहीं है। यह पंजाब बोर्ड से बिलकुल भिन्न है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस पूरे विषय को बताया गया है, मुख्यमंत्री ने इस पर जल्द और सार्थक निर्णय लेने का तकनीकी कर्मचारी संघ को आश्वासन दिया है।