कुलभूषण जाधव से आज मिलेंगे भारतीय राजनयिक

 

 अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के निर्णय के अनुरूप पाकिस्तान में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से सोमवार को इस्लामाबाद में भारत के मिशन के प्रभारी गौरव आहलूवालिया मुलाकात करेंगे। सरकारी सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। भारत पाकिस्तान से गत तीन वर्षों से कुलभूषण जाधव से राजनयिक संपर्क की अनुमति मांग रहा था। भारत ने अनुमति नहीं दिये जाने के मसले को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के समक्ष उठाया था और न्यायालय ने सर्वसम्मति से भारत के पक्ष में निर्णय सुनाया था। सूत्रों ने बताया कि अदालत में जीत के बाद भारत श्री जाधव से आज राजनयिक संपर्क स्थापित करेगा। पाकिस्तान में भारतीय मिशन के प्रभारी श्री आहलूवालिया श्री जाधव से मिलेंगे। इस मुलाकात के लिए दो घंटे का वक्त दिया गया है। भारत काे आशा है कि पाकिस्तान इस मुलाकात के पहले उचित वातावरण तैयार करेगा ताकि बैठक पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय अदालत के आदेशों के अनुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष, सार्थक एवं प्रभावी रहे।पाकिस्तान ने अगस्त में भी भारत को श्री जाधव से राजनयिक संपर्क की सशर्त अनुमति देने की पेशकश की थी और कहा था कि इस मुलाकात के दौरान पाकिस्तान का एक सैन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेगा। भारत ने इस पेशकश काे ठुकरा दिया था और कहा था कि मुलाकात विएना संधि के प्रावधानों के अनुरूप होना चाहिए।