कोहली एंड कंपनी की कुटाई कर कॉक ने सीरीज बराबर करवाई

आखिरी टी-20 में टीम इंडिया की नौ विकेट से शर्मनाक हार

बंगलूर -गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद क्विंटन डि कॉक की कप्तानी पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने बंगलूर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत को नौ विकेट से हरा दिया। भारत की ओर से मिले 135 रनों के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 16.5 ओवरों में एक विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया। इस तरह तीन टी-20 मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबर रही। धर्मशाला में खेला जाने वाला पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। जबकि भारत ने मोहाली में खेले गए दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया था। दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच में कप्तान डि कॉक ने 52 गेंदों में छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 134 रन का स्कोर बनाया। भारत की ओर से सिर्फ शिखर धवन ही 36 रनों का योगदान दे सके। उनके अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने तीन, ब्योर्न फार्च्यून और ब्यूरान हैंड्रिक्स ने दो-दो, जबकि तबरेज शम्सी ने 1 विकेट लिया

रोहित ने की धोनी की बराबरी

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ बंगलूर के एम चिन्नास्वामी मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली। रोहित इस मैच में नौ रन बनाए  आउट हो गए। रोहित भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाडि़यों में महेंद्र सिंह धोनी के बराबर पहुंच गए। रोहित का यह 98वां टी-20 है। रोहित ने इससे पहले 97 मैचों में भारत के लिए 2434 रन बनाए थे। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी के नाम 1617 रन हैं। धोनी ने वर्ल्डकप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक ले रखा है। सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाडि़यों की बात करें, तो पाकिस्तान के शोएब मलिक इस सूची में सबसे आगे हैं। उन्होंने आईसीसी/पाकिस्तान के लिए 111 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।