खबरदार! अभी और तेवर दिखाएगा मौसम

शिमला – हिमाचल प्रदेश में मौसम के तेवर एक हफ्तें तक कड़े ही रहेंगे। यानी की 30 सितंबर, जब तक मानसून रहेगा, तब तक राज्य के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने साफ किया है कि आगामी एक हफ्ते तक मौसम इसी तरह के तेवर दिखाएगा, जिससे राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश होने की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान मानसून कमजोर रहा। मंगलवार को शिमला सहित सभी जिलों में बादल छाए रहे। राजधानी में तो शाम के  समय तापमान में गिरावट होने की वजह से लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए है। फिलहाल मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 30 सिंतबर तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मैदानी, ऊंचाई और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।