खराब रिजल्ट पर एबीवीपी लाल

बनीखेत कालेज में कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर एचपीयू के खिलाफ लगाए नारे, छात्रों के भविष्य पर तलवार

बनीखेत -डीएवी कालेज बनीखेत की एबीवीपी इकाई ने सोमवार को प्रथम वर्ष के घोषित नतीजे में गड़बड़ी को लेकर उग्र विरोध प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ  मोर्चा खोल दिया है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कस्बे में विरोध रैली निकालकर विश्वविद्याालय प्रशासन के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की। कालेज परिसर से विश्वविघालय प्रशासन विरोधी नारों के बीच आरंभ हुई रैली बस अड्डे तक गई। एबीवीपी का तर्क  है कि जल्द इसका हल न किया गया तो उग्र आंदोलन छेड़ दिया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। एबीवीपी का कहना है कि अब जबकि छात्र दूसरे वर्ष की परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ऐसे समय में प्रथम वर्ष का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम भी ऐसा कि छात्रों को परेशानी में डाल दिया है। अब छात्र इस सोच में पड़ गए हैं कि र्प्रथम वर्ष में प्रवेश लें या घर बैठ जाएं। एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के इस कारनामे से छात्र दुविधा में पड़ गए हैं। और उन्हें अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द इसका कोई हल न तलाशा गया तो परिषद छात्र हित में प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ने से भी पीछे नहीं हटेगी। बहरहाल, सोमवार को एबीवीपी ने परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर कस्बे में रैली निकालकर हल्ला बोला।