गगन-ऋतिका अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियन

अंतर जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप में शिमला के खिलाडि़यों का दबदबा, धमेंद्र-हरप्रीत की जोड़ी युगल में विजेता

धर्मपुर – हिमाचल प्रदेश अंडर-19 राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन कुमारहट्टी में गुरुवार को हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व दिल्ली विकास प्राधिकरण के निदेशक व वरिष्ठ एचएएस अधिकारी केके शर्मा ने की और खिलाडि़यों को सम्मानित किया। उन्होंने इस मौके पर हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की वेबसाइट का शुभारंभ भी किया। प्रतियोगिता में शिमला जिला का दबदबा रहा व लड़के तथा लड़कियों के एकल, डबल और मिश्रित मुकाबले इस बार शिमला जिला की झोली में गए। प्रतियोगिता में गुरुवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। फाइनल मुकाबले में पुरुषों के एकल वर्ग में शिमला के गगन ग्रोवर हिमाचल के अंडर-19 चैंपियन बने। गगन ने शिमला के ही धर्मेंद्र ठाकुर को 2-1 से संघर्षपूर्ण मुकाबले में पराजित किया। लड़कियों के अंडर-19 एकल मुकाबले में शिमला की ऋतिका शर्मा हिमाचल चैंपियन बनी। रितिका ने शिमला की सहजल चौहान को दो सेटों में मात दी। लड़कों के डबल मुकाबले में धर्मेंद्र ठाकुर और हरप्रीत सिंह हिमाचल के चैंपियन बने। उन्होंने तीन सेटों के संघर्ष पूर्ण मुकाबले में अक्षत खन्ना और गगन ग्रोवर को पराजित किया। लड़कियों के डबल मुकाबले में शिमला की प्रांजल चौहान और सहजल चौहान हिमाचल चैंपियन बनी। उन्होंने हमीरपुर और कांगड़ा की नवनीत व रूबी को हराया। मिश्रित मुकाबलों में शिमला के धर्मेंद्र ठाकुर और सहजल चौहान हिमाचल चैंपिनयन बने। उन्होंने गगन ग्रोवर और एंजलिका डेविड की जोड़ी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में मात दी।

नॉर्थ जोन के लिए खिलाड़ी सिलेक्ट

प्रतियोगिता के दौरान नॉर्थ जोन के लिए लड़के और लड़कियों की अंडर-19 टीम का चयन हुआ। टीम का चयन चीफ सिलेक्टर चंद्रशेखर तुर्की ने किया। उन्होंने राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए भी अंडर-19 टीम की भी घोषणा की।