गर्ल्ज स्कूल में छात्राओं का चैकअप

पोषण अभियान के चलते कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जगाया अलख

चंबा –राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत जिले में की जा रही विभिन्न गतिविधियों एवं जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी हुकुम चंद शर्मा ने बताया शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय चंबा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से  स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग की मद्द से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 410 किशोरियों के  वजन व ऊंचाई मापने के साथ  टेस्ट भी किए।  इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बबली कुमारी ने किशोरियों को एनीमिया के लक्षण बताने के साथ-साथ शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि हिमोग्लोबिन का मुख्य अंश आयरन हैं और इसकी कमी एनीमिया का मुख्य कारण हैं। उन्होंने किशोरियों को भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियों का प्रयोग व प्रोटीन युक्त भोजन करने की सलाह दी । जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि  मैहला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में एनीमिया कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक असिस्टेंट जया कुमारी ने एनीमिया के दुष्प्रभाव और उनसे बचने के उपाय बताए गए। आंगनबाड़ी केंद्र लंजी में पोषण रैली निकली गई और शपथ ग्रहण का आयोजन भी किया गया। यूथ क्लब राजनगर के सदस्यों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण के बारे में जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी केंद्र सुंगल में प्लास्टिक के प्रयोग के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया गया। वहीं, आंगनबाड़ी केंद्र भरमौर में स्वयं सहायता समूह की आयोजित बैठक में महिलाओं को समूह में जुड़ने के विभिन्न लाभों के बारे में अवगत गया तथा स्वच्छता ही सेवा के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।