गुणगान करने वाले केंद्र की कोई उपलब्धि नहीं

शिमला – हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि केंद्र की एनडीए सरकार के 100 दिनों की ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है, जिसका वह गुणगान कर सके। अलबत्ता देश की अर्थव्यवस्था अस्त व्यस्त करने, देश में बेरोजगारी बढ़ाने, जीडीपी गिराने जैसे गंभीर हालत पैदा करने के लिये केंद्र के यह 100 दिन याद रखे जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि केंद्र सरकार के इन 100 दिनों में देश की अर्थव्यवस्था अस्त-व्यस्त होकर रह गई है। देश में बड़ी औद्योगिक इकाइयां बंद होने के कगार पर खड़ी हो गई हैं। हजारों लोग इन कंपनियों में छंटनी का शिकार हो रहे हैं। बावजूद इसके केंद्र इसे अपनी उपलब्धि मानकर अपनी पीठ थपथपाने में लगा है। श्री राठौर ने कहा कि देश आज गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। केंद्र की सरकार पूंजीवाद को बढ़ावा देते हुए अपने कुछ पूंजीपतियों के पास इन्हें गिरवी रखने की तैयारी में है।