चमेरा एक ने होनहारों को बांटा सम्मान

 खैरी में हिंंदी पखवाड़े के समापन पर महाप्रबंधक ने सभी से हिंदी में काम करने का किया आह्वान

चंबा –चमेरा पावर स्टेशन- एक खैरी में सोमवार को हिंदी पखवाड़ा समापन व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चमेरा पावर स्टेशन- एक के मुख्य महाप्रबंधक राम पाल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक का हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में जारी संदेश पढ़कर सुनाया। उन्होने सभी कार्मिकों से अपना कार्यालयीन कार्य हिंदी में करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी को हिंदी दिवस की बधाई दी। मुख्य महाप्रबंधक रामपाल शर्मा ने हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों एवं समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया। इससे पूर्व चमेरा पावर स्टेशन- एक के महाप्रबंधक सिविल प्रवेश कुमार जैन ने भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह का हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में जारी संदेश पढकर सुनाया। हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय, चमेरा-एक की छात्राओं ने पहाड़ी नाटी और भांगड़ा प्रस्तुत कर सबका मनोरंजन किया। हिंदी पखवाड़े के दौरान चमेरा पावर स्टेशन- एक में हिंदी शब्दावली, श्ऱुतलेख, सुलेख व टंकण इत्यादि प्रतियोगिताओं तथा हिन्दी पुस्तक प्रदर्शनी व कवि सम्मेलन कार्यमों का आयोजन किया गया, जिसमे पावर स्टेशन के अधिकारियों, कर्मचारियों, महिलाओं व बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर महाप्रबंधक विद्युत प्रकाश चंद व महाप्रबंधक चिकित्सा सेवाएं केके सिंह सहित पावर स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी, महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।