चिदंबरम की जमानत याचिका के विरोध में सीबीआई

नई दिल्ली – आईएनएक्स मीडिया केस में तिहाड़ भेजे गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की जमानत याचिका का सीबीआई ने विरोध किया है। जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि अब तक हुई जांच में पता चला है कि वित्त मंत्री रहते हुए चिदंबरम ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध रकम की मांग की। जांच एजेंसी की तरफ से कहा गया कि चिदंबरम को जमानत दिए जाने से भ्रष्टाचार के मामलों में गलत संदेश जाएगा। दिल्ली हाई कोर्ट में चिदंबरम की जमानत याचिका पर 23 सितंबर को सुनवाई होनी है। इससे पहले अदालत चिदंबरम की न्यायिक हिरासत तीन अक्तूबर तक बढ़ा चुकी है।