चुराह प्रथम जोन कुश्ती-एथलेटिक चैंपियन

बनीखेत में अंडर- 14 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ओवरआल ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

बनीखेत -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत में आयोजित छात्र वर्ग की अंडर- 14 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की कुश्ती व एथलेटिक्स मुकाबलों की ओवरआल ट्रॉफी पर चुराह प्रथम जोन ने कब्जा जमाया। चुराह जोन प्रथम के विक्रम को प्रतियोगिता का बेस्ट एथलीट चुना गया। बेस्ट रेसलर चुराह जोन- एक के रमेश को चुना गया। मार्च पास्ट की ट्रॉफी चुराह-दो जोन की झोली में गई। प्रतियोगिता के समापन मौके पर जिला मार्केट कमेटी चेयरमैन डीएस ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता में भटियात, बनीखेत, चंबा, भरमौर व चुराह आदि सात जोन के लगभग 350 खिलाडि़यों ने विभिन्न मुकाबलों में दमखम दिखाया। मुख्यातिथि ने विजेता व उपविजेता टीमों और खिलाडि़यों को पुरस्कृत भी किया। प्रतियोगिता की सौ मीटर दौड़ मुकाबले में चुराह प्रथम जोन के डिंपल व विक्रम ने क्रमशः पहला व दूसरा और बनीखेत के अरमान ने तीसरा स्थान पाया। दो सौ मीटर दौड़ में चुराह- दो के हेमराज प्रथम, भटियात के सुधांशु द्वितीय व बनीखेत का रोहित तृतीय रहा। चार सौ मीटर दौड़ मुकाबले में चुराह-एक का रोहित पहले, सेंटर- एक का श्याम लाल दूसरे और बनीखेत का अभिषेक तीसरे स्थान पर रहा। 600 मीटर दौड़ में सेंटर जोन-एक का रविंद्र पहले, चुराह एक का विक्रम दूसरे और चुराह- दो का इशू ठाकुर तीसरे स्थान पर रहा। शाट पुट में नजीर प्रथम, विशाल नाथ द्वितीय व कमलेश कुमार तृतीय रहा। डिस्कस थ्रो मंे नजीर पहले, आजाद दूसरे व अंश तीसरे स्थान पर रहा। लॉंग जंप में डिंपल प्रथम, हेमराज द्धितीय व सुधांशु तृतीय रहा। हाई जंप में विक्रम ने पहला, रोहित ने दूसरा व रोहित ने तीसरा स्थान हासिल किया। वालीबाल में सेंटर- दो ने चुराह- दो को हराया। कबड्डी में चुराह जोन एक विजेता व सेंटर- एक उपविजेता रहा। खो-खो में चुराह दो ने बनीखेत, बेडमिंटन में बनीखेत ने भरमौर, शतरंज में चुराह- एक ने सेंटर को हराया। कुश्ती के 35 किलोग्राम में बेग हुसैन ने गोल्ड और विवेक ने सिल्वर मेडल जीता। 38 किलोग्राम में चमन ने दिवेश को हराया। 41 किलोग्राम में सुमित ठाकुर विजेता व मनीष उपविजेता रहा। 68 किलोग्राम में आदित्य औ 75 किलोग्राम में वीरेंद्र ने गोल्ड मेडल जीता।