चौटाला परिवार को एकजुट करने में नाकाम रहीं खाप

 रोहतक – हरियाणा में चौटाला परिवार को पुनः एकजुट करने की किसान संगठनों और खाप पंचायतों की शुरू की गई मुहिम सिरे न चढ़ पाने पर अब इस पर आगे विराम लग गया है तथा साथ ही खापों ने चौटाला परिवार को एकजुट करने के प्रयासों के लिए अधिकृत हरियाणा स्वाभिमान आंदोलन के अध्यक्ष रमेश दलाल पर आरोप लगाने के लिए जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता दुष्यंत चौटाला से दो दिन के भीतर माफी मांगने की मांग की है। चौटाला परिवार की एकजुटता को लेकर खाप पंचायतों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को लेकर शनिवार को जाट भवन में एक महत्त्वपूर्ण पंचायत हुई, जिसकी अध्यक्षता दलाल खाप चौरासी के प्रधान भूप सिंह दलाल ने की। पंचायत में सर्वसम्मति से तीन प्रस्ताव पास किए गए। पहला, चौटाला परिवार की एकजुटता के प्रयास कर रहे श्री रमेश दलाल पर दुष्यंत चौटाला द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि श्री दलाल को इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए खाप पंचायतों ने ही अधिकृत किया था। दूसरा, दुष्यंत चौटाला द्वारा लगाए गए आरोप केवल रमेश दलाल पर ही नहीं, बल्कि पूरी खाप पंचायत पर हैं। इसलिए, दुष्यंत चौटाला से इनके लिए दो दिन के अंदर रमेश दलाल और खाप पंचायतों से माफी मांगने की मांग की गई है।