छह व्हीकल चार्जर स्टेशनों का आगाज

पंचकूला – इलेक्ट्रिक वाहन में चंडीगढ़ से दिल्ली का सफर और भी आसान हो गया है। वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए भारत सरकार के भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय की ओर से दिल्ली और अंबाला के बीच नेशनल हाई-वे पर छह इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर स्टेशन लगाए गए हैं। करनाल में ओएसिस पर्यटन केंद्र पर सौर ऊर्जा आधारित स्लो इवी चार्जर का लोकार्पण विभाग के मंत्री अरविंद गणपत सावंत ने किया। लोकार्पण के बाद मंत्री अरविंद गणपत सावंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को प्रदूषण मुक्त करने का निर्णय लिया है। इसी को देखते हुए दिल्ली, अंबाला राजमार्ग पर करनाल के अतिरिक्त अंबाला, पीपली, पानीपत, समालखा तथा राई में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं। इस सुविधा के शुरू होने से इलेक्ट्रिकल वाहन की चार्जिंग करने के साथ-साथ उसमें बैठे यात्री व चालकों को कुछ पल आराम करने का अवसर भी मिलेगा। इस दौरान वे जलपान भी कर सकते हैं।

प्रदूषण रोकने में बनेंगे मददगार

मंत्री अरविंद गणपत सावंत ने कहा कि ईवी चार्जर स्टेशनों के लिए हरियाणा सरकार व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से भरपूर सहयोग मिला है। चार्जर स्टेशनों से पूरे देश में एक अच्छा संदेश जाएगा और प्रदूषण में भारी कमी आएगी, जिससे वातावरण स्वच्छ होगा और प्रदूषण भी घटेगा। उन्होंने ईवी चार्जर के सबंध में बताया कि चार्जर दो तरह के होंगें। मध्यम गति के एक चार्जर से एक साथ तीन गाडि़यां चार्ज की जा सकेंगी, जबकि दूसरे चार्जर से दो गाडि़यों की देश की नामी कंपनी भारत हैवी इलैक्ट्रिकल लिमिटेड की ओर से ईवी चार्जर का निर्माण करना एक महत्त्वपूर्ण कदम है, जिस के जल्द ही बेहतर परिणाम मिलेंगे।