जन सम्मान रैली में गरजे दुष्यंत

चंडीगढ़ -80 में से 78 बाहर वालों को रोजगार, फिर भी कहते हो 75 पार, पीएचडी पास को लगा दिया चौकीदार, फिर भी कहते हो 75 पार, 80 को दिया मार, फिर भी कहते हो 75 पार, साथियों 29 दिन बच गए, हो जाओ तैयार, अबकी बार कर दो भाजपा को हरियाणा से बाहर। ये शब्द दुष्यंत चौटाला ने रोहतक में देवीलाल के जन्मदिन पर आयोजित जन सम्मान दिवस रैली में कहे। इस रैली में दुष्यंत चौटाला ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा। पूरे भाषण में वे ज्यादातर मनोहर लाल सरकार पर बोले। भाषण की शुरूआत में दुष्यंत ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी चुनौती दो बड़ी पार्टियों से है। एक पार्टी है कांग्रेस। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का क्या हाल हुआ, आपके सामने हैं। आगे विधानसभा चुनाव में भी इनकी हालत इससे बदत्तर होने वाली है। टिकट बंटने दो इनकी हालत पहले की तरह हो जाएगी, पहले लड़ते थे, अब उससे ज्यादा लड़ते दिखेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम ने जनता के करोड़ों रुपए जन आशीर्वाद यात्रा में लूटा दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास पैसे की ताकत है। 2017 में इनकम टैक्स में बीजेपी ने माना है कि उन्होंने 1 हजार करोड़ चंदे के रूप में वसूले हैं। इतना तो हम सभी अपनी जमीन बेचकर भी नहीं जुटा सकते। इसके बाद वे मोदी पर हावी हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि मोदी बस टीवी पर नजर आते हैं। चौटाला ने हरियाणा के कर्मचारी संगठनों को एकजुट होने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यूं अलग-अलग होकर लड़ाई लड़ने का कोई फायदा नहीं, एक हो जाओ।