जुआ खेलते रंगे हाथ दबोचे

सलूणी के मेन चौक में पुलिस ने की छापामारी, दांव पर लगी नकदी और पत्ते किए बरामद

सलूणी -मुख्यालय के मेन चौक के समीप पुलिस ने छापामारी के दौरान सात लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों धर दबोचा। पुलिस ने जुआरियों के पास से मौके पर दांव पर 17,880 रुपए की नकदी के अलावा ताश के पत्ते भी बरामद किए हैं। पुलिस ने जुआरियों  के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफतार करने के बाद जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया है। जानकारी के अनुसार किहार पुलिस थाना की एक टीम मंगलवार शाम को इलाके की गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि  सलूणी मेन चौक के पास कुछेक लोगों को जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए मौके पर दबिश दी। पुलिस ने जगदीश, अमर सिंह, कमल कुमार, तिलक राज, शौकत अली, श्याम लाल और मनोज कुमार सभी वासी गांव  सलूणी को जुआ खेलते हुए पकडा। पुलिस ने जुआरियों से मौके पर नगदी भी बरामद की। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ किहार पुलिस थाना में मामला दर्ज कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने सलूणी में छापेमारी के दौरान सात लोगों के जुआ खेलते पकडे़ जाने की पुष्टि की है। उन्होंने दोहराया कि जुआरियों की धरपकड के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। बहरहाल, पुलिस ने सलूणी में सात लोगों को जुआ खेलते हुए दबोचने में सफलता हासिल की है।