जूलियन असांजे के साथ आतंकियों से भी बुरा बर्ताव

मास्को -विकीलीक्स के एडिटर-इन-चीफ क्रिस्टीन हराफनसन ने आरोप लगाया है कि विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के साथ ब्रिटेन के अधिकारी आतंकवादियों से भी बुरा बर्ताव कर रहे हैं और उन्हें अदालती कार्रवाई की तैयारी करने से रोक कर रहे हैं। हराफनसन ने कहा कि जूलियन असांजे को अदालत की कार्रवाई से संबधी तैयारी करने के लिए कोई भी साधन मुहैया नहीं कराया जा रहा हैं और उन्हें  24 घंटे केवल जेल में ही रखा जा रहा है। उन्होंने ब्रिटेन के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि श्री असांजे को केवल कुछ दिनों पहले अदालती कार्रवाई की तैयारी करने के लिए कुछ दस्तावेज मुहैया कराये गए थे और उनके वकीलों से मिलने की अनुमति दी गई थी। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश न्याय प्रणाली श्री जूलियन के लिए अपने मामले को स्वयं तैयार करने के लिए अड़चने पैदा कर रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ब्रिटेन के अधिकारी अमरीका के दबाव में काम कर रहे हैं।