जेपी डुमिनी का तूफानी पचासा

20 गेंदों में 65 रन, बाल-बाल बचा युवराज का रिकार्ड

नई दिल्ली – दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जेपी डुमिनी इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग में धमाल मचा रहे हैं। जेपी डुमिनी ने बारबडोस ट्राइडेंट्स की तरफ से खेलते हुए शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली टीम त्रिनबैगो नाइट राइडर्स के खिलाफ ऐसी विस्फोटक बैटिंग की, जिसने हर किसी को रोमांचित कर दिया। जेपी डुमिनी ने सिर्फ 15 गेंदों में अर्द्धशतक ठोक दिया। जेपी डुमिनी के पास युवराज सिंह का रिकार्ड तोड़ने का मौका था। ओवलऑल टी-20 की बात करें, तो सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकार्ड युवराज सिंह, क्रिस गेल और हजरतुल्ला जजाई के नाम पर दर्ज है। वैसे तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्द्धशतक जमाने का रिकार्ड भारत के युवराज सिंह के नाम पर दर्ज है। युवराज ने टी-20 विश्व कप के दौरान 19 सितंबर, 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 गेंद पर अर्द्धशतक जमाया था, लेकिन ओवलऑल टी-20 की बात करें तो वेस्टइंडीज के तूफानी ओपनर क्रिस गेल और अफगानिस्तान के हजरतुल्ला जजाई ने 12-12 गेंदों पर अर्द्धशतक लगाया है। जेपी डुमिनी ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में सिर्फ 15 गेंदों में अर्द्धशतक जमाया, जो कि सीपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्द्धशतक है। डुमिनी ने सिर्फ 20 गेंदों पर 65 रन की विस्फोटक पारी खेली। अपनी आतिशी पारी में डुमिनी ने चार चौके व सात छक्के जड़ दिए।