ट्विटर पर मोदी के प्रशंसक हुए पांच करोड़

 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है और उनके प्रशंसकों की संख्या पांच करोड़ पर पहुंच गई है।श्री मोदी जनवरी 2009 में ट्विटर से जुड़े हैं। प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल के अनुसार उनके प्रशंसकों की संख्या पांच करोड़ पर पहुंच गई है।ट्विटर पर प्रशंसकों के मामले में अमेरिका के राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप उनके अभी भी काफी आगे हैं। श्री ट्रंप के ट्विटर पर प्रशंसकों की संख्या छह करोड़ 41 लाख है।सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर प्रशंसक तीन करोड़ 84 लाख हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के ट्विटर फोलोवर्स एक करोड़ 52 लाख हैं। श्री शाह मई 2013 में ट्विटर से जुड़े हुए हैं।श्री मोदी की तुलना में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर पर प्रशंसकों की संख्या काफी कम है। वायनाड से सांसद श्री गांधी के ट्विटर प्रशंसक एक करोड छह लाख हैं। श्री गांधी अप्रैल 2015 से ट्विटर पर सक्रिय हैं।