डाइट मनी 3.09 फीसदी बढ़ी

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक बढ़ाई दरें

बिलासपुर  – सरकारी पाठशालाओं में पहली से आठवीं कक्षा तक अध्ययनरत विद्यार्थियों की मिड-डे मील डाइट मनी बढ़ा दी गई है। डाइट मनी की बढ़ी हुई दरें पहली अपै्रल से लागू होंगी। डाइट मनी में 3.09 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। बिलासपुर में प्रारंभिक शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सुदर्शन कुमार ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मिड-डे मील योजना के तहत स्कूलों में बच्चों के लिए डाइट मनी में 3.09 फीसदी बढ़ोतरी की गई है। इस लिहाज से पहली से पांचवीं कक्षा के नौनिहालों को दोपहर का भोजन उपलब्ध कराने के लिए डाइट मनी में 13 पैसे, जबकि छठी से आठवीं के बच्चों की डाइट मनी में 20 पैसे का इजाफा किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक पहली से पांचवीं  के बच्चों के लिए डाइट मनी के रूप में 4.35 रुपए, जबकि छठी से आठवीं के बच्चों के लिए 6.51 रुपए डाइट मनी दी जा रही थी, लेकिन अब डाइट मनी में 3.09 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जिसका लाभ बच्चों को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि मिड-डे मील योजना के तहत पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों को दोपहर का भोजन स्कूलों में ही परोसा जाता है। इसके लिए प्रति छात्र प्रति दिन की दर से डाइट मनी निर्धारित की गई है। अब तक पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों के लिए डाइट मनी के रूप में 4.35 रुपए, जबकि छठी से आठवीं के बच्चों के लिए 6.51 रुपए डाइट मनी दी जा रही है।   मिड-डे मील की डाइट मनी बढ़ाने की मांग काफी समय से की जा रही थी। उधर, प्रारंभिक शिक्षा विभाग बिलासपुर उपनिदेशक सुदर्शन कुमार ने कहा कि मिड-डे मील योजना के तहत पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों की डाइट मनी में 13 पैसे, छठी से आठवीं तक 20 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों के लिए अब 4.35 की जगह 4.48 रुपए तथा छठी से आठवीं के बच्चों के लिए 6.51 की जगह 6.71 रुपए डाइट मनी प्रति छात्र प्रतिदिन की दर से मिलेगी।