डीएवी स्कूल चंडीगढ़ में राज्य स्तरीय बैठक

मनीमाजरा, चंडीगढ़ –  हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स चंडीगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-8 (लाहौर) चंडीगढ़ में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता राज्य चीफ  कमिश्नर रविंद्र तलवाड़ ने की। उन्होंने चंडीगढ़ के विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिनिधियों को स्काउट्स एंड गाइडस के उद्देश्यों से अवगत कराया। बैठक के प्रथम चरण में राज्य के लगभग 60 पब्लिक स्कूलों को आमंत्रित किया गया था। इस दौरान हिंदोस्तान स्काउट एंड गाइड के राज्य ट्रेनिंग कमिश्नर पुष्प राज शर्मा ने उपस्थित प्रतिनिधियों को बताया कि हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स से मान्यता प्राप्त स्कूलों में भी विभिन्न गतिविधियों के आयोजन करवाने को लेकर विस्तृत योजना तैयार की गई है। इस अवसर पर माउंट कार्मेल स्कूल,  चितकारा इंटरनेशनल स्कूल, अंकुर स्कूल, बनयन ट्री स्कूल,  डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, केबी डीएवी स्कूल, होली हार्ट पब्लिक स्कूल,  महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, सीएल डीएवी स्कूल चंडीगढ़, शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल, दीप पब्लिक स्कूल, आरएमटी स्कूल आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम से पूर्व यूटी राज्य सचिव डा. विनोद कुमार ने भिन्न-भिन्न प्रतिनिधियों तथा हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के डेलिगेट्स का स्वागत किया।