डीएवी स्कूल हरदासपुरा में पंजाबी तड़के पर झूमे छात्र

चंबा -महात्मा गांधी की आने वाली 150 जयंती के उपलक्ष्य पर डीएवी स्कूल हरदासपुरा में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहली एवं दूसरी के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तरह-तरह के परिधानों में सज धज कर कार्यक्रम की प्रस्तुति देने पहुंचे नौनिहालों में वहां पर मौजूद स्कूल स्टाफ के अलावा अभिभावकों एवं अन्य को खूब आकर्षित किया। इस दौरान छात्रों की ओर से महात्मा गांधी को बारे मंे अपने विचार भी पुस्तुत किए साथ ही उनके द्वारा किए गए अहिंसा, शांति एवं सद्भावना जैसे कार्यों को लेकर भी विचार साझा किए। इससे पहले छात्रांे ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं कार्यक्रम में राजस्थानी, हरियाणवी, गढ़वाली, हिमाचली के बीच लगे पंजाबी तड़के पर झूमे छात्रों ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया। वहीं छात्रांे की ओर से अलग-अगल राज्यों की सांस्कृतिक झांकियां भी पेश कीं। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रधानाचार्य अशोक गुलेरिया ने बच्चों को महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित किया साथ ही कार्यक्रम के दौरान छात्रों की पेशकश की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।