डीसीएम गुरुकुल स्कूल के नन्हे वैज्ञानिक छाए

खंड स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में चमकाया स्कूल का नाम, जिला स्तर पर दिखाएंगे दम

सुंडला –हाई स्कूल सुरंगानी में आयोजित खंड स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन प्रतियोगिता में डीसीएम गुरुकुल पब्लिक स्कूल लचोड़ी के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस खंड स्तरीय प्रतियोगिता के विभिन्न मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन के चलते स्कूल के आठ छात्रों का चयन जिलास्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह आठ छात्र जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सलूणी खंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। आठ छात्रों के जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर स्कूल में जश्न का माहौल है। डीसीएम गुरुकुल पब्लिक स्कूल लचोड़ी के प्रिंसीपल अनिल शर्मा ने बताया कि सुरंगानी में आयोजित खंड स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में काव्य और निष्ठा ठाकुर और सीनियर वर्ग में ठाकुर सूरज व अंकिता शर्मा ने पहला स्थान पाया है। उन्होंने बताया कि साइंस एक्टिविटी में अर्पित ठाकुर और मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में अखिल ठाकुर व साक्षी जरयाल का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अनिल शर्मा ने बताया कि माडल प्रतियोगिता के सीनियर सेकेंडरी वर्ग में स्कूल के प्रणय राठौर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सलूणी खंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रिंसीपल अनिल शर्मा ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने वाले छात्रों की पीठ थपथपाई। उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह छात्र जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन को दोहराते हुए स्कूल का नाम जिला भर में रोशन करेंगे। उन्हांेने साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु छात्रों को प्रेरित करने के लिए स्टाफ  सदस्यों को भी मुबारकबाद दी है।