ड्राफ्ट्समैन कोटा से न हो छेड़छाड़

प्रदेशाध्यक्ष रूप सिंह बोले, पूर्व सरकारें पहले भी कर चुकी हैं शोषण

सुंदरनगर – प्रदेश राज्य विद्युत परिषद ड्राफ्ट्समैन एसोसिएशन की बैठक सुखराम पालसरा उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ एवं अध्यक्ष कर्मचारी संघ, जय सिंह ठाकुर जिला संगठन मंत्री और जय सिंह ठाकुर प्रधान हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन सुंदरनगर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें ड्राफ्ट्समैन एसोसिएशन के प्रदेश भर से आए  कार्यकारिणी के सदस्य और पदाधिकारियों ने भाग लिया। नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष रूप सिंह राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जूनियर ड्राफ्ट्समैन के जो खाली पद चल रहे हैं, उन्हें सरकार जल्द से जल्द प्राथमिकता के आधार पर भरे ताकि विभिन्न कार्यालयों में आम जनता का कार्य प्रभावित न हो सकें। उन्होंने कहा कि सिविल यूनिटी इलेक्ट्रिकल में सरकार ने 131 पद स्वीकृत किए हैं। खाली चल रहे इस श्रेणी के जल्द से जल्द पदों को भरा जाए। इसके साथ छेड़छाड़ न करने पर सरकार का भी आभार जताया है, क्योंकि इससे पूर्व की सरकारों ने यह कोटा आठ प्रतिशत से चार प्रतिशत कम कर दिया था, जो कि तर्कसंगत नहीं है। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष रूप सिंह राणा के अलावा महासचिव ज्ञान चंद भाटिया, उपप्रधान कुंदनलाल, महासचिव ज्ञान चंद शर्मा, प्रेस सचिव राजकुमार, वित्त मंत्री तेज सिंह ठाकुर, ऑडिटर निशा राणा, सलाहकार यशवंत सिंह व कर्म सिंह को राज्य कार्यकारिणी में शामिल किया गया। बैठक में सुमन चड्डा, सोमवती चंदेल, कमला देवी, रणदीप सिंह, मस्तराम शर्मा, जीतराम, सुरेश, पवन, बेशर राम, राज कुमार, कर्म सिंह, एचआर चौधरी, ओम प्रकाश शर्मा, राजेश, निर्मल सिंह, विकास व सुमित सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।