तीन गोल्ड रिंग लेकर फुर्र

नालागढ़ में बैंक कर्मचारी बनकर ठगा स्वर्णकार

बीबीएन – नालागढ़ पुलिस थाना में एक व्यक्ति खुद को बैंक कर्मचारी बताकर एक स्वर्णकार से सोने की तीन अंगुठियां ठगी कर ले गया। पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मनोज वर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई कि इसे एक मोबाइल नंबर से एक फोन आया, जिसमें एक शख्स ने कहा कि वह एसबीआई नालागढ़ में काम करता है और इसे सोने की अगूठियां खरीदनी हैं। डिज़ाइन व्हाट्सऐप पर भेज दो, जिस पर मनोज वर्मा ने छह अंगुठियों के डिज़ाइन उसे व्हाट्सऐप पर भेज दिए। उसके बाद फोन करने वाले ने मोलभाव किया और तीन अंगुठियां सिलेक्ट कर ली और कहा कि यह अंगुठियां भेज दो। वह बैंक में इसकी पेमेंट साथ की साथ कर देगा, जिस पर मनोज वर्मा ने तीनों अंगुठियां अपने भाई रमन वर्मा के पास भेज दीं। शातिर ने इसके भाई रमन को फोन पर कहा कि ये तीनों अंगुठियां बैंक के बाहर इसका ड्राइवर गाड़ी में है, उसे दे दो और बैंक के अंदर आकर पेमेंट ले लो, जिसके बाद इसके भाई रमन ने तीनो अंगुठियां, जिसकी कीमत 76110 रुपए बनती है, बाहर गाड़ी में बैठे ड्राइवर को दे दी और अंदर बैंक में चला गया। जब उसको पेमेंट बारे फोन किया, तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया। इतने में ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है।