तेलका स्कूल ओवरआल चैंपियन

हाई स्कूल सुरंगानी में अंडर-14 खेलों में होनहारों ने एथलेटिक्स और मार्चपास्ट की ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

सुरंगानी –हाई स्कूल सुरंगानी में आयोजित चुराह जोन-दो की छात्र वर्ग अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता की एथलेटिक्स मुकाबले और मार्चपास्ट की ट्रॉफी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका ने कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के समापन मौके पर जिला मार्केट कमेटी चेयरमैन डीएस ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता स्कूलों व छात्र खिलाडि़यों को पुरस्कृत करने की रस्म भी अदा की। प्रतियोगिता में सौ मीटर दौड़ में हिमगिरि कोठी के चतर सिंह ने पहला, मिडल स्कूल खंडयारू के टोपी राम ने दूसरा और हाई स्कूल सुरंगानी के हेमराज ने तीसरा स्थान पाया। दो सौ मीटर दौड़ में तेलका के सचिन पहले, सुरंगानी के हेमराज दूसरे और पज्जा के साहिल तीसरे स्थान पर रहे। चार सौ मीटर दौड में तेलका का सचिन प्रथम, इशु ठाकुर द्वितीय व हिमगिरि का अजय तृतीय रहा। छह सौ मीटर दौड़ में इशु ठाकुर ने पहला, दिनेश ने दूसरा और अमन ने तीसरा स्थान पाया। वालीबाल में संघनी विजेता व मंजीर उपविजेता रहा। बैडमिंटन में खंडयारू ने बंजवाड को हराकर ट्रॉफी पर प्रदान दी। कबड्डी में डांड ने भंडार को हराया। खो-खो में तेलका विजेता व करवाल उपविजेता रहा।  उन्होंने जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाडि़यों को अपनी ओर मुबारकबाद भी दी। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर समिति को 11 हजार रूपए की राशि भी प्रदान की। इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में सलूणी व सुंडला शिक्षा खंड के 46 स्कूलों के 490 छात्र खिलाडी विभिन्न प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाया। हाई स्कूल सुरंगानी के हैडमास्टर एवं प्रतियोगिता के प्रबंध सचिव कैलाश, प्रतियोगिता प्रभारी मान सिंह, अब्दुल व गुरवचन सिंह ठाकुर समेत विभिन्न पाठशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।