त्योहारों में लापरवाह होते लोग

-विजय महाजन प्रेमी, चंबा

मध्य प्रदेश की राजधानी में शुक्रवार तड़के गणपति विसर्जन करते समय नाव पलटने का जो हादसा हुआ, उसमें लगभग 11 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे। स्थानीय प्रशासन अपनी बचाव कार्यवाही में जुटा रहा। सभी जानते हैं कि भारत में इस प्रकार के हादसों का होना कोई नई बात नहीं है लेकिन प्रश्न यह उठता है कि इस प्रकार के दिल दहला देने वाले हादसे कब तक होते रहेंगे? अगर हम इस प्रकार की दुर्घटनाओं के घटित होने में प्रशासन की लापरवाही मानते हैं तो यह बात पूर्णतः सही नहीं है। ऐसी घटनाओं में लोग भी कम लापरवाह नहीं होते। धक्का-मुक्की करना, नाव तथा वाहनों में सीमा से ज्यादा बैठना आदि कुछ ऐसी बातें हैं जो लोग अकसर करते हैं और फिर इसका अंजाम भी भुगतना पड़ता है। हम सभी लोगों को प्रयासरत रहना चाहिए कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सतर्क व सजग रहें और कोई भी ऐसा काम न करें जिससे कि कोई दुर्घटना हो और हम लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़े।